Angel One Demat Account Opening Process : एंजेल वन एक स्टॉक मार्केट की ब्रोकर कंपनी है। एंजेल वन के द्वारा आप शेयर को खरीद और बेच सकते है। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड में भी निवेश को कर सकते है। अगर आप शेयर बाजार में स्टॉक में निवेश करना चाहते है, तो आपके पास डीमेट खाता होना अनिवार्य है, तभी आप शेयर बाजार में निवेश को कर सकते है, आपको देश की सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म एंजेल वन में डीमेट खाता कैसे खोलते है, इसके बारे में जानकारी देने वाले है, इस प्लेटफॉर्म पर मात्र 5 मिनट में आपका ऑनलाइन माध्यम से डीमेट खाता (Angel One Demat Account Opening Process) खुल जायेगा। आइए डिटेल्स में आपको जानकारी देते हैं।
Table of Contents
Angel One क्या है?
एंजेल वन एक भारतीय फिनटैक कंपनी है, यह कंपनी वित्तीय सेवाओं के साथ ब्रोकर सेवा प्रदान करती है। यह पहले एंजेल ब्रोकिंग के नाम से जानी जाती थी, जिसका नाम बदलकर अब एंजेल वन कर दिया गया है। एंजेल वन के द्वारा आप शेयर बाजार में निवेश, ऑप्शन और फ्यूचर में ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड में निवेश अमेरिकी स्टॉक में निवेश को आसानी से कर सकते है। इस कंपनी का मोबाइल ऐप भी है, जिसके इस्तेमाल से आप स्टॉक पर नजर और निवेश को कर सकते है।

Angel One डीमेट खाता के लिए डॉक्यूमेंट
एंजेल वन में डीमेट खाता खोलने के लिए डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है, जो निम्न प्रकार से है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- बैंक खाता का 6 महीने का स्टेटमेंट
- लाइव फोटो कैप्चर
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड में लिंक हो)
यह भी पढ़े : Zerodha Demat Account Opening Process: ज़ेरोधा काइट में खोले डीमेंट अकाउंट, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
Angel One Demat Account Opening Process
एंजेल वन में डीमेट खाता (Angel One Demat Account Opening Process) को खोलने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, जिसे फॉलो करके डीमेट खाता को ऑनलाइन माध्यम से खोल सकते है।

स्टेप 1 – एंजेल वन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे, या फिर आप मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करे।
स्टेप 2 – वेबसाइट के मुख्य पेज पर मोबाइल नंबर को दर्ज का ऑप्शन आएगा, जहां मोबाइल नंबर को दर्ज करे।
स्टेप 3 – अब OTP के माध्यम से नंबर को वेरिफाइड करे, जिसके बाद नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4 – जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर और अपनी जानकारी को भरना है।
स्टेप 5 – जिसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो को PDF, JPG फॉर्मेट मे अपलोड करना है।
स्टेप 6 – अब आपको बैंक खाता को ऐड करने के लिए खाता की जानकारी को भरे, जिसके बाद बैंक का स्टेटमेंट को अपलोड करे।
स्टेप 7 – एंजेल वन पर डिजिटल सिग्नेचर को अपलोड करे।
स्टेप 8 – अब वीडियो KYC को करना है, जिसके बाद आपका डीमेट खाता 24 घंटे के अंदर खुल जाएगा।
स्टेप 9 – जिसका User और Password मोबाइल पर ईमेल या SMS के माध्यम से प्राप्त होगा।
एंजेल वन डीमेट खाता के लिए चार्ज
एंजेल वन कंपनी में डीमेट खाता खोलने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है, इसमें डीमेट खाता खोलना बिल्कुल फ्री है। लेकिन आपसे इसमें वार्षिक शुल्क लगता है, जो खाता मेंटिनेंस के लिए लिया जाता है। आपको ट्रेडिंग और स्टॉक खरीदने बेचने पर शुल्क लगता हैं।
निष्कर्ष
एंजेल वन में खाता खोलने से पहले और निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाकार से जानकारी अवश्य ले। हमारी वेबसाइट आपको निवेश करने के लिए नहीं कहती हैं।
FAQ’s
एंजेल वन क्या है?
एंजेल वन एक भारतीय फिनटैक कंपनी है, यह कंपनी वित्तीय सेवाओं के साथ ब्रोकर सेवा प्रदान करती है।