Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी, निवेशक हुए मालामाल

Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेस कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बजाज कंपनी गैर बैकिंग वित्तीय कंपनी है. बजाज फाइनेस का शेयर आज यानी 2 सितंबर 2025 को हरे निशान पर खुला और आज हरे निशान पर ही कारोबार बंद हुआ है. आज शेयर की कीमत 890 रुपया के हरे निशान पर कारोबार कर बंद हुई है। शेयर ने 0.65 पैसा की बढ़त के साथ NSE पर बंद हुआ है। बजाज फाइनेस शेयर (Bajaj Finance Share Price) ने 898.50 रुपया का आज ऊपरी स्तर को छुआ है।

Bajaj Finance Share Price

Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी, निवेशक हुए मालामाल
Image: Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी, निवेशक हुए मालामाल

बजाज फाइनेस का शेयर आज यानी 2 सितंबर 2025 को हरे निशान पर ही कारोबार बंद हुआ है. आज शेयर की कीमत 890 रुपया के हरे निशान पर कारोबार कर बंद हुई है। शेयर ने 0.65 पैसा की बढ़त के साथ NSE पर बंद हुआ है।

बजाज फाइनेंस कंपनी की मार्किट कैपिटल

बजाज फाइनेस कंपनी का इस समय मार्केट कैपिटल 5,58,592 करोड़ रुपया है. इस कंपनी के टेक्निकल चार्ट पर नजर डालें, तो शेयर 5 दिन, 20 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से इस शेयर में तेजी देखने को मिली है. जबकि इस शेयर में 50 दिन और 100 दिन की मूविंग में शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

बजाज फाइनेंस शेयर का 52 सप्ताह का हाई रिकॉर्ड

बजाज फाइनेस कंपनी का शेयर की अगर 52 वीक हाई की बात की जाएं, तो इस शेयर ने 978.59 रुपया का हाई को छूआ है. जिसमें शेयर ने 9 जून 2025 को हाई रिकॉर्ड को छूआ है। वही बजाज फाइनेस कंपनी के शेयर का 52 वीक का सबसे लो शर्किट देखा जाएं, तो इस शेयर ने 645.31 रुपया पर अपनी गिरावट को दर्ज किया है।

बजाज फाइनेंस शेयर रिटर्न

बजाज फाइनेंस ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया हैं, जिसमें शेयर ने 10 साल में निवेशकों को 1,685 % का रिटर्न दिया है और 5 साल में 144 % का निवेशकों को रिटर्न दिया है, वही इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को 20.71 % का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है। बजाज फाइनेस कंपनी के शेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है, इस शेयर में निवेशकों ने निवेश करना शुरू कर दिया है, शेयर ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा भी देना शुरू किया है।

Bajaj Finance Share Target Price

Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी, निवेशक हुए मालामाल
Image : Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी, निवेशक हुए मालामाल

वही इस शेयर पर निवेश करने पर निवेशकों को शेयर (Bajaj Finance Share Price) का टारगेट प्राइस 1150 रुपया रखा गया है, जिससे निवेशक इस शेयर से अच्छा मुनाफा को पा सकते है। अभी यह शेयर 890 रुपया पर कारोबार कर रहा है।

Also Read – HDFC Bank Share Price: HDFC Bank के शेयर में गिरावट, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

FAQ’s

बजाज फाइनेंस कंपनी का मार्केट कैप कितना है ?

बजाज फाइनेस कंपनी का इस समय मार्केट कैपिटल 5,58,592 करोड़ रुपया है.

बजाज फाइनेंस शेयर की प्राइस कितनी है ?

बजाज फाइनेस का शेयर आज यानी 2 सितंबर 2025 को हरे निशान पर ही कारोबार बंद हुआ है. आज शेयर की कीमत 890 रुपया के हरे निशान पर कारोबार कर बंद हुई है।

बजाज फाइनेंस शेयर का टारगेट प्राइस कितना है ?

निवेशकों को शेयर (Bajaj Finance Share Price) का टारगेट प्राइस 1150 रुपया रखा गया है, जिससे निवेशक इस शेयर से अच्छा मुनाफा को पा सकते है।

Leave a Comment