Post Office FD Interest Rate 2025 : भारतीय डाक विभाग के द्वारा कई निवेश की योजना को चलाया जाता है, जिसमें से एक पोस्ट ऑफिस फिक्स डिपॉजिट (Post Office FD) स्कीम है. यह स्कीम भारतीय लोगों के लिए एक खास निवेश स्कीम है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने से निवेश की राशि डूबने का खतरा नहीं रहता है. पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में हर कोई निवेश कर सकता है।
Table of Contents
भारतीय डाक विभाग की एफडी स्कीम में आप कम से कम 1 साल के लिए निवेश कर सकते है, आप एफडी में एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल से अधिक समय के लिए रुपया का निवेश कर सकते है. आइए डिटेल्स में हम आपको पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले है. आपको पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कितना ब्याज मिलता है, इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है. पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम (Post Office FD Interest Rate 2025) निवेशकों के लिए काफी भरोसेमंद स्कीम है।
Post Office FD Interest Rate 2025
अगर आप पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम (Post Office FD Interest Rate 2025) में निवेश करते है, तो आपको इस निवेश पर 6.9 प्रतिशत का सालाना ब्याज एफडी पर मिलता है, वही अगर एफडी में दो साल के लिए निवेश करते है, तो इस निवेश कर 7 प्रतिशत का सालाना ब्याज प्रदान किया जाता है। एफडी स्कीम में तीन साल के लिए 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज प्रदान किया जाता हैं और पांच साल के लिए एफडी में निवेश पर निवेशकों को 7.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज दर से मिलता है।
Post Office FD Interest Calculation

अब हम आपको पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम (Post Office FD Interest Rate 2025) में निवेश करने के बारे में बताने वाले है, आपको 1 लाख रुपया पर कितना ब्याज और मैच्योरिटी मिलती है, इसकी जानकारी निम्न प्रकार से है।
पोस्ट ऑफिस एफडी एक साल का ब्याज
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 1 साल के लिए अगर आप 1 लाख रुपया का एफडी में निवेश करते है, तो इस एफडी स्कीम में 6.9 प्रतिशत का ब्याज दर से ब्याज मिलता है. इसमें आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,07,081 रुपया वापस मिलता है. वही इस हिसाब से आपको एक साल में 7,081 रुपये का ब्याज मिलता हैं.
Amount | 1,00,000 |
Interest Rate | 6.9 % |
FD Time | 1 Year |
FD Interest | 7,081 |
Maturity | 1,07,081 |
पोस्ट ऑफिस एफडी 2 साल का ब्याज
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 2 साल के लिए अगर आप 1 लाख रुपया का एफडी में निवेश करते है, तो इस एफडी स्कीम में 7 प्रतिशत का ब्याज दर से ब्याज मिलता है. इसमें आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,14,888 रुपया वापस मिलता है. वही इस हिसाब से आपको एक साल में 14,888 रुपये का ब्याज मिलता हैं.
Amount | 1,00,000 |
Interest Rate | 7 % |
FD Time | 2 Year |
FD Interest | 14,888 |
Maturity | 1,14,888 |
पोस्ट ऑफिस एफडी 3 साल का ब्याज
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 3 साल के लिए अगर आप 1 लाख रुपया का एफडी में निवेश करते है, तो इस एफडी स्कीम में 7.1 प्रतिशत का ब्याज दर से ब्याज मिलता है. इसमें आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,23,508 रुपया वापस मिलता है. वही इस हिसाब से आपको एक साल में 23,508 रुपये का ब्याज मिलता हैं.
Amount | 1,00,000 |
Interest Rate | 7.1 % |
FD Time | 3 Year |
FD Interest | 23,508 |
Maturity | 1,23,508 |
पोस्ट ऑफिस एफडी 5 साल का ब्याज
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 5 साल के लिए अगर आप 1 लाख रुपया का एफडी में निवेश करते है, तो इस एफडी स्कीम में 7.5 प्रतिशत का ब्याज दर से ब्याज मिलता है. इसमें आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,44,995 रुपया वापस मिलता है. वही इस हिसाब से आपको एक साल में 44,995 रुपये का ब्याज मिलता हैं.
Amount | 1,00,000 |
Interest Rate | 7.5 % |
FD Time | 5 Year |
FD Interest | 44,995 |
Maturity | 1,44,995 |
Post Office FD स्कीम क्या है ?
Post Office FD Interest Rate 2025: पोस्ट ऑफिस के द्वारा भारतीय के लिए कई तरह की निवेश स्कीम को चलाया जाता है, जिसमें से एक स्कीम पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम है। इस स्कीम को फिक्स डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है, इस स्कीम में निवेश करने से सालाना ब्याज दर से ब्याज मिलता है. जिसपर 6.9 प्रतिशत का ब्याज से लेकर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दर से मिलता है।

इस स्कीम में तय समय के लिए ही निवेश कर सकते है, इसमें एक साथ राशि को निवेश करना पड़ता है. एफडी स्कीम का समय पूरा होने पर ही निवेशकों को जमा राशि ब्याज दर के साथ मिलती है, यह राशि निवेशकों के बैंक खाता में दी जाती है. यह भारतीय डाक विभाग की सबसे सुरक्षित स्कीम है, अगर आप तय समय से पहले ही स्कीम के निवेश को बंद करना चाहते है, तो आपको इस दौरान निवेश का ब्याज नही मिलता है।
Post Office FD स्कीम में निवेश कैसे करें ?
भारतीय डाक विभाग के एफडी स्कीम (Post Office FD Interest Rate 2025) में निवेश करने के लिए आपको अपने पास के पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जाना होगा, जहां से आपको पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम ने निवेश करने का फॉर्म को प्राप्त करना है, जिसके बाद आप फॉर्म को भरके जमा करना है, और राशि को भी जमा करना है, जिससे आपका निवेश हो जाएगा, जिसका आपको एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जिसमें एफडी की जानकारी होगी।
FAQ’s
पोस्ट ऑफिस एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?
निवेश पर 6.9 प्रतिशत का सालाना ब्याज एफडी पर मिलता है, वही अगर एफडी में दो साल के लिए निवेश करते है, तो इस निवेश कर 7 प्रतिशत का सालाना ब्याज प्रदान किया जाता है।